सीरिया के जिस्र अल शुघूर में एक सामूहिक कब्रगाह मिली जबकि सरकारी टेलीविजन ने उत्तरी शहर में सशस्त्र लोगों के साथ लड़ाई छिड़ी होने की खबर दी है.
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने खबर दी है कि शहर में पुलिस मुख्यालय के सुरक्षाकर्मियों के शवों वाली एक सामूहिक कब्रगाह मिली है. खबर में शवों की संख्या स्पष्ट नहीं की गयी है.
सशस्त्र समूहों ने शवों को क्षत विक्षत कर दिया था जिन्हें सामूहिक कब्रगाह से निकाला जा रहा है.
इस बीच सीरिया के सैनिकों ने जिस्र अल शुघूर में सशस्त्र लोगों से लड़ाई शुरू कर दी.
गौरतलब है कि शहर में शुक्रवार से ही सैन्य अभियान जारी है. इससे पहले अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि सशस्त्र लोगों ने शहर में 120 पुलिस कर्मियों का नरसंहार किया था.