पाकिस्तान में क्रिकेट के झंडाबरदार दागी खिलाड़ियों को बचाने की लाख कोशिश करें,लेकिन आईसीसी अब इस पूरे मसले पर सख्त हो गया है. आईसीसी ने पाक के तीनों दागी खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. जब तक जांच पूरी नहीं होगी, ये खिलाड़ी आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते.
तीनों दागियों पर आईसीसी का हंटर चल चुका है. ऐसा हंटर जो इनके गुनाहों की सजा की पहली किस्त हो सकता है. सलमान बट्ट, मुहम्मद आसिफ और मुहम्मद आमिर, क्रिकेट के इन तीन गुनहगारों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब तक इन्हें बचाने की कोशिश में गोलमोल बातें कर रहा था, लेकिन अब आईसीसी ने इन तीनों को फिलहाल क्रिकेट की बिरादरी से ही बाहर कर दिया है. ये तीनों आईसीसी के दायरे में आने वाले किसी भी क्रिकेट मैच में तब तक हिस्सा नहीं लेंगे, जब तक आईसीसी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर लेता.
तीनों नापाक खिलाड़ियों को चार्जशीट थमा दी गई है, जिसमें इन पर तमाम इल्जाम लगाए गए हैं. अगर ये खिलाड़ी अपनी बेगुनाही के लिए अपील करते हैं, तो आईसीसी एक ट्राइब्यूनल बनाएगा, जो इनकी सुनवाई करेगा, लेकिन जांच यहीं तक नहीं है. अभी तो स्कॉटलैंड यार्ड के जासूस इनसे पूछताछ करेंगे.
पिछले शनिवार को खिलाड़ियों के कमरों से मिले नोटों के अलावा लैपटॉप और तमाम दस्तावेज स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस खंगाल चुकी है. क्रिकेटरों के एजेंट मजहर मजीद से भी पूछताछ हुई है और अब फिर से बारी है इन तीनों दागियों की बारी है. अगर इनके गुनाह साबित हो गए, तो फिर ये कभी जिंदगी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.