scorecardresearch
 

विज्ञान से पता चलेगा, कौन गाना होगा लोकप्रिय

अब विज्ञान से यह पता चल जाएगा कि कौन सा गाना अधिक लोकप्रिय होगा और इसमें विज्ञान की मदद करेगा गणित.

Advertisement
X

अब विज्ञान से यह पता चल जाएगा कि कौन सा गाना अधिक लोकप्रिय होगा और इसमें विज्ञान की मदद करेगा गणित.

Advertisement

यूनीवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के इंटेलीजेंट सिस्टम्स लैब से जुड़े तिजल डे बी ने कहा, "हमने पाया है कि गीतों की लोकप्रियता की सम्भावना उस दौर पर निर्भर करती है. यह संगीत की शैली, संस्कृति एवं पर्यावरण में विविधता के कारण हो सकती है."

ब्रिस्टल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डे बी और उनकी टीम ने सर्वाधिक कम लोकप्रिय गानों में से सबसे लोकप्रिय पांच गानों को चुनने के लिए पिछले 50 वर्षो की 40 आधिकारिक ब्रिटिश सारणी देखी.

उन्होंने गानों की गति, समय, आवाज आदि जैसी संगीत की 23 विशेषताओं के जरिये उनके लोकप्रिय होने की सम्भावनाओं का पता लगाया. उनके अनुसार, गाने कुछ निश्चित समय में लोकप्रिय रहे.

Advertisement
Advertisement