उत्तर प्रदेश में ताज एक्सप्रेस वे के साथ लगने वाले दर्जनों गांव में उस समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई जब किसानों की ओर से टाउनशिप के लिए जमीन के अधिग्रहण के सिलसिले में अधिक मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर शनिवार रात भर चली हिंसा और आगजनी के बाद पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट रामा राव ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष के दौरान शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. गौरतलब है कि ताप्पल पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जिकारपुर गांव में दो हजार से अधिक किसानों धरना प्रदर्शन कर रहे है और शनिवार रात हिंसा उस समय भड़क गई जब कथित तौर पर पुलिस ने एक किसान नेता राम बाबू कटेलिया को हिरासत में ले लिया.
राव ने कहा कि तनावग्रस्त दो दर्जन से अधिक गांव में त्वरित निपटान दस्ते को तैनात कर दिया गया है और पुलिस की गश्त जारी है.