उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात एक गांव में कुछ लोगों ने देवी जागरण के दौरान किसी युवती से छिपकर मिलने आए युवकों में से एक को पकड़कर बुरी तरह पीटा और उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे वह पचास प्रतिशत से अधिक जल गया है. फिलहाल, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामकिशोर ने बताया कि विकास दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की जयविहार कालोनी का रहने वाला है. वह यहां अपने दोस्त गुलशन से मिलने आया था.
गुलशन ने उसे अपने एक अन्य मित्र मुकेश से मिलवाया. जो उनको देर रात एक गांव में देवी जागरण के बहाने अपनी महिला मित्र से मिलाने ले गया. वे जब वहां पहुंचकर उक्त युवती से अंधेरे कोने मे दुबक कर बात कर रहे थे कि तभी गांव वालों की नजर उन पर पड़ गई. जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.
मुकेश व गुलशन तो किसी तरह बचकर भाग आए लेकिन विकास उनके हाथ लग गया. जिसकी पिटाई करने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसके पास मौजूद दोस्त की मोटर साइकिल के ही पेट्रोल के हवाले कर दिया और उसे तड़पता छोड गए.
बाद में उसके उन्हीं दोस्तों ने आकर जान बचाई ओर अस्पताल में भर्ती कराया. एएसपी ने बताया कि अब मुकेश तो फरार है, जबकि गुलशन तथा विकास को उस जगह की पहचान ही नही है कि वे किस गांव गए थे ओर उन्हें कहां पीटा गया था.
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के चार बजे की है. इस संबंध में गुलशन ने देर रात मामला दर्ज कराया है जिसके आधार कार्यवाही की जा रही है.