कर अनुकूल प्रणाली के जरिए कथित तौर पर काले धन के प्रवाह की सुविधा देने के लिए आलोचना झेल रहे मॉरीशस ने काले धन के स्रोत का पता लगाने और ऐसे धन के पनाहगाह की पहचान करने में भारत को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
प्रत्येक वित्तीय घोटाले से अपना नाम जोड़े जाने पर मॉरीशस ने जबरदस्त आपत्ति करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की संदिग्ध चोरी में नाम टटोलने की अनुमति नहीं देगा.
मॉरीशस के वित्त मंत्रालय ने कहा कि मॉरीशस काले धन का पता लगाने में भारत का सहयोग कर रहा है. इस मोर्चे पर दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं और उसे भारत से सूचना के लिए विभिन्न अनुरोध प्राप्त हुए हैं जिनका उचित रूप से जवाब दिया गया है.