scorecardresearch
 

सीएम समेत सभी मंत्रियों की सम्पत्ति की जांच हो: सपा

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने वीरवार को मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी मंत्रियों की चल-अचल तथा बेनामी सम्पत्ति की जांच की मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने वीरवार को मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी मंत्रियों की चल-अचल तथा बेनामी सम्पत्ति की जांच की मांग की.

विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में  संवाददाताओं से कहा ‘‘मुख्यमंत्री तथा राज्य के मंत्रियों की चल-अचल तथा बेनामी सम्पत्तियों की जांच कराई जानी चाहिये. अगर यह जांच हो जाए तो उच्च पदों पर बैठे सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बसपा के चार साल के कार्यकाल में मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार ही किया है. हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और अगर गहराई से जांच हो तो तीन लाख करोड़ रुपए का घोटाला सामने आएगा.

यादव ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अनेक ज्ञापन सौंपकर उनसे भ्रष्टाचार की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने राज्य सरकार से भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग भी की.

Advertisement
Advertisement