scorecardresearch
 

विकिलीक्स का खुलासाः सतीश मिश्रा ने कहा था, ‘माया भ्रष्ट और तानाशाह हैं’

अगर विकिलीक्स के खुलासे पर यकीन करें तो मायावती के करीबी माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा था मायावती भ्रष्ट और निरंकुश हैं.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

अगर विकिलीक्स के खुलासे पर यकीन करें तो मायावती के करीबी माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा था मायावती भ्रष्ट और निरंकुश हैं.

Advertisement

विकिलीक्स ने ये खुलासा किया है 2007 में भेजे गए अमेरिकी केबल के हवाले से. वो केबल भेजा गया था 29 मई 2007 को यानी मायावती के सीएम बनने के महज 16 दिनों बाद.

विकिलीक्स के मुताबिक मिश्रा ने अमेरिकी राजनयिकों को अपने घर खाने पर बुलाया था और उसी बातचीत के दौरान ये बात कही.

गौरतलब है कि 2007 में बीएसपी को सत्ता दिलाने में सतीश चंद्र मिश्रा ने काफी अहम भूमिका अदा की थी. फिलहाल मिश्रा राज्यसभा सांसद हैं.

मायावती को लेकर विकिलीक्स पर ये पहला खुलासा नहीं है. इससे पहले विकिलीक्स ने भ्रष्टाचार के कई वाकयों का खुलासा किया है.

विकिलीक्स के खुलासे पर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी का आरोप है कि माया जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर रही हैं.

वैसे माया की पार्टी ये कहकर पलटवार कह रही है कि ‘आप अपना घर देख लीजिए.’

Advertisement
Advertisement