उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अम्बेडकर नगर की एथलीट सोनू सिन्हा को चलती ट्रेन से फेंके जाने की घटना की त्वरित जांच का आदेश देते हुए उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इस घटना में सोनू का पैर कट गया था.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने बरेली के डीआईजी को इस घटना की त्वरित जांच का आदेश देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों को कडी से कडी सजा दी जाये. साथ ही उन्होंने इस हादसे में घायल सोनू की समुचित देख-रेख एवं चिकित्सा किये जाने के भी निर्देश दिये.
ज्ञातव्य है कि नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जा रही एथलीट सोनू को बरेली के पास पद्मावत एक्सप्रेस में सोमवार को बदमाशों ने लूटने के प्रयास में असफल होने पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था, जिससे दूसरे ट्रैक पर गिरी सोनू एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसका एक पैर कट गया था.