scorecardresearch
 

यूपी में 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ समाजवादी पार्टी की सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए. कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती के शासनकाल में अहम पदों पर आसीन रहे आला अधिकारियों पर सरकार की ओर से कभी भी गाज गिर सकती है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Advertisement

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ समाजवादी पार्टी की सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए. कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती के शासनकाल में अहम पदों पर आसीन रहे आला अधिकारियों पर सरकार की ओर से कभी भी गाज गिर सकती है.

गृह विभाग की ओर से जारी किए गए एक प्रेस नोट में 17 अधिकारियों के तबादले की जानकारी दी गई है.

सरकार ने जिन 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें मायावती के कार्यकाल में कई अहम पदों पर रहे अधिकारियों के नाम शामिल हैं. अब तक इन अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया था.

सपा सरकार ने मायावती के करीबी अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर सिंह को धर्मार्थ कार्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है जबकि नवनीत कुमार सहगल को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद, इलाहाबाद नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 120 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे.

Advertisement
Advertisement