scorecardresearch
 

बसपा स्थापना दिवस पर मायावती की महारैली

उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है. बसपा इस मौके पर महारैली का आयोजन किया है.

Advertisement
X

उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है. बसपा इस मौके पर महारैली का आयोजन किया है. इस महारैली में भाग लेने के लिए पार्टी के झण्डे और बैनरों से नीले रंग में पूरी तरह डूब चुकी है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ. यहां देश के कोने-कोने से बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थक जुटे हैं.

Advertisement

बसपा सूत्रों ने बताया कि महारैली में भाग लेने आ रहे लोगों के रहने, ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए रैली स्थल रमाबाई अम्बेडकर मैदान से लगभग एक किलोमीटर दूर 60 एकड़ में फैले स्मृति उपवन में भव्य व्यवस्था की गयी है.

लोकसभा चुनावों के बाद यह मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी बसपा का पहला और पार्टी जीवन के संभवत: अब तक के सबसे बड़ा आयोजन है जहां मायावती अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं.

आयोजन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि स्मृति उपवन में एक अस्थायी नगर विकसित किया गया है जिसमें अलग-अलग राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं को ठहराने के लिए अलग अलग खण्ड बनाये गये हैं.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘रैली में भाग लेने के लिए आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और राजस्थान से 50 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ता राजधानी लखनऊ आए हैं.’ मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने स्वयं इस रैली की तैयारियों का जायजा लिया.

Advertisement

अधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए चार पुलिस उपमहानिरीक्षकों, तीन पुलिस अधीक्षकों, 18 अपर पुलिस अधीक्षकों, 63 उपाधीक्षकों, 100 निरीक्षकों, 693 उपनिरीक्षकों, 410 प्रधान आरक्षियों और 2910 आरक्षियों तथा 65 महिला आरक्षियों की तैनाती के साथ पीएसी की 27 कंपनियों की तैनाती की गयी है.

Advertisement
Advertisement