उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राज्य को चार भागों में विभाजित करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाने के संबंध में लिये गये मायावती सरकार के फैसले को राजनीतिक साजिश और चुनावी स्टंट करार दिया है.
प्रदेश के पुनर्विभाजन के विरोध में रही सपा के मुखिया यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री मायावती का यह कदम जनता को बेवकूफ बनाने के लिए किया गया चुनावी स्टंट और राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि सपा प्रदेश के विभाजन की विरोधी है और पार्टी प्रदेश के विभाजन के कदम का हर स्तर पर विरोध करेगी.
मायावती के इस कथन पर कि छोटे राज्यों के गठन से विकास को गति मिलेगी, यादव ने कहा कि इसका विकास से कोई मतलब नहीं है, कारण कि विकास सरकार के इरादों पर निर्भर करता है.
उन्होंने कहा कि बसपा मुखिया हमेशा ही समाज में भेद पैदा करने की राजनीति करती है और राज्य को चार भागों में बांटने की दिशा में उठाया गया उनका कदम उसी राजनीति का हिस्सा है.