भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने विकिलीक्स के दावों को लेकर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिये गए बयान को ‘अहंकारपूर्ण’ करार दिया.
नकवी ने टेलीफोन पर कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है वह भ्रष्टाचार के आरोपों से चौतरफा घिरी, हताश, निराश और घबराई मायावती का अहंकारपूर्ण बयान है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद से जुड़े विकिलीक्स खुलासों पर प्रदेश और देश को सफाई देने के बजाय गाली-गलौज भरी भाषा का जिस तरह इस्तेमाल किया है, उससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार में डूबा हुआ उनका सिंहासन हिल चुका है.
नकवी ने कहा कि विकिलीक्स ने जो खुलासे किये हैं वे सरकार के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह और राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्र को उद्धत करते हुए किये गए हैं.
भाजपा नेता ने कहा, ‘प्रदेश के चौपाल, चौक-चौराहों पर जो चर्चा आम थी, उसे मायावती के चहेते और चापलूसों ने खास बना दिया है.’ गौरतलब है कि मायावती ने संवाददाता सम्मेलन में विकिलीक्स के दावों को गलत, बेबुनियादी और झूठा बताया था.
उन्होंने नकवी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘मैं विकिलीक्स के जरिये घिनौनी राजनीति करने वालों की भी निंदा करती हूं. भाजपा के एक नेता जो उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में चुनकर गए हैं, विकिलीक्स की खबरों को बड़ी खुशी से बयान कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे वह खुद विकिलीक्स के पार्टनर हों.’
नकवी ने विकिलीक्स के दावों पर कल लखनऊ में मायावती की कड़े शब्दों में निंदा की थी.