scorecardresearch
 

सत्ता में आएं तो व्यापारियों को सहूलियतें देंगे: मुलायम

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो व्यापारियों को सम्मानजनक ढंग से न केवल सहूलियतें दी जायेगी बल्कि जनहित में काम किये जायेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो व्यापारियों को सम्मानजनक ढंग से न केवल सहूलियतें दी जायेगी बल्कि जनहित में काम किये जायेंगे.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

सपा कार्यालय में आयोजित व्यापारी महापंचायत को संबोधित करते हुए यादव ने व्यापार और राजनीति साथ-साथ चलाने का आहवान करते हुए व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर व्यापारियों का न केवल उत्पीडन बंद होगा बल्कि उन्हें हर जररी सहूलियतें भी दी जायेंगी.

उन्होंने कहा कि उनकी कथनी और करनी में कभी भी फर्क नहीं रहा और सरकार बनते ही चौबीस घंटों में व्यापारी असर महसूस करेंगे.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में व्यापारियों की लूट ही नहीं हुई बल्कि हत्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं हुई. पिछले चार-पांच वष्रो में प्रदेश के व्यापारियों में घोर असुरक्षा व्याप्त रही.

Advertisement

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि तीन बार सपा की सरकारों में व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया, जहां चुंगी प्रथा समाप्त की गयी तो प्रदेश में वैट कानून नहीं लागू होने दिया.

यादव ने कहा कि किसान और व्यापारी वर्ग के हित परस्पर जुड़े हुए हैं. किसान की समृद्धि से व्यापारी का मुनाफा बढ़ता है. उन्होंने आशा जताई कि शहरों में व्यापारी वर्ग समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों को जिताने में मदद करेगा.

यादव ने कहा कि महात्मा गांधी, डाक्‍टर लोहिया और चौधरी चरण सिंह आदर्श हैं और समाजवादी पार्टी उन्हीं के रास्ते पर चल रही है.

व्यापारी महापंचायत ने एक स्वर में मुलायम सिंह यादव को भरोसा दिलाया कि वैश्य समाज भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में पूरा सहयोग करेगा.

Advertisement
Advertisement