समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो व्यापारियों को सम्मानजनक ढंग से न केवल सहूलियतें दी जायेगी बल्कि जनहित में काम किये जायेंगे.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
उन्होंने कहा कि उनकी कथनी और करनी में कभी भी फर्क नहीं रहा और सरकार बनते ही चौबीस घंटों में व्यापारी असर महसूस करेंगे.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में व्यापारियों की लूट ही नहीं हुई बल्कि हत्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं हुई. पिछले चार-पांच वष्रो में प्रदेश के व्यापारियों में घोर असुरक्षा व्याप्त रही.
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि तीन बार सपा की सरकारों में व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया, जहां चुंगी प्रथा समाप्त की गयी तो प्रदेश में वैट कानून नहीं लागू होने दिया.
यादव ने कहा कि किसान और व्यापारी वर्ग के हित परस्पर जुड़े हुए हैं. किसान की समृद्धि से व्यापारी का मुनाफा बढ़ता है. उन्होंने आशा जताई कि शहरों में व्यापारी वर्ग समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों को जिताने में मदद करेगा.
यादव ने कहा कि महात्मा गांधी, डाक्टर लोहिया और चौधरी चरण सिंह आदर्श हैं और समाजवादी पार्टी उन्हीं के रास्ते पर चल रही है.
व्यापारी महापंचायत ने एक स्वर में मुलायम सिंह यादव को भरोसा दिलाया कि वैश्य समाज भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में पूरा सहयोग करेगा.