scorecardresearch
 

मायावती, जया बच्चन राज्यसभा के लिए निर्वाचित

उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती एवं फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन सहित सभी 10 उम्मीदवारों को गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती एवं फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन सहित सभी 10 उम्मीदवारों को गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया.

Advertisement

सभी 10 उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा के मुख्य सचिव प्रदीप दुबे द्वारा की गई.

उन्होंने बताया, 'राज्यसभा की 10 सीटों के लिए केवल 10 ही नामांकन किए गए थे और गुरुवार नाम वापसी के अंतिम दिन किसी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया. लिहाजा, उम्मीदवारों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया.'

विधायकों की संख्याबल के आधार पर राज्यसभा के लिए सर्वाधिक छह उम्मीदवार समाजवादी पार्टी (सपा) से चुने गए. राज्यसभा के लिए सपा से जया बच्चन, नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, ब्रजभूषण तिवारी और मुनव्वर सलीम शामिल हैं.

बसपा से मायावती के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी नेता मुनकाद अली तो कांग्रेस की तरफ से रशीद मसूद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से विनय कटियार चुने गए.

Advertisement
Advertisement