scorecardresearch
 

गरीबी रेखा: मायावती ने लिखी पीएम को चिट्ठी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने केन्द्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा के आंकलन के लिए प्रस्तावित नये मापदंडों पर चिंता जताते हुए इस सीमा को बढाये जाने की मांग की है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने केन्द्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा के आंकलन के लिए प्रस्तावित नये मापदंडों पर चिंता जताते हुए इस सीमा को बढाये जाने की मांग की है.

मायावती ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में कहा है कि शहरी गरीबों के लिए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति निर्धारित 32 रुपये और ग्रामीण गरीबों के लिए निर्धारित 26 रुपये में गुजर बसर करना असंभव है और यह सीमा बढायी जानी चाहिये.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि गरीबी निर्धारण हमेशा एक चुनौतीपूर्ण एवं दुरूह प्रक्रिया रही है, लेकिन इसका उद्देश्य बनावटी तस्वीर पेश करना नहीं होना चाहिये.

उन्होंने कहा है कि गरीबों को सम्पन्न लोगों से अलग करने के लिए तेन्दुलकर समिति द्वारा गरीबी रेखा से संबंधित पारिवारिक उपभोग वाली वस्तुओं तथा सेवाओं में काफी बदलाव किया गया है.

Advertisement

मायावती ने कहा है कि गरीबी सीमा रेखा के निर्धारण के लिए हुए इस प्रयास से ऐसा प्रतीत होता है कि शहरी क्षेत्रों के लिए निर्धारित प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 2100 कैलोरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2499 कैलोरी उर्जा की आवश्यकता के मापदंड को काफी कम किया गया है. हालांकि इसमें स्वास्थ्य शिक्षा एवं फुटवियर जैसी चीजों को शामिल नहीं किया गया है.

मायावती ने कहा है कि खाद्य पदार्थ पर होने वली खर्चे को छिपाने से भारत के गरीबों का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा, जो उनके प्रति अनुचित एवं अन्यायपूर्ण होगा.


 

Advertisement
Advertisement