scorecardresearch
 

जेल पहुंच सकती हैं मायावती: उमा भारती

बीजेपी नेता उमा भारती ने वालमार्ट स्टोरों को आग के हवाले कर देने की अपनी विवादास्पद चेतावनी को दोहराते हुए कहा कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा जा सकता है.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

बीजेपी नेता उमा भारती ने वालमार्ट स्टोरों को आग के हवाले कर देने की अपनी विवादास्पद चेतावनी को दोहराते हुए कहा कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा जा सकता है.

Advertisement

प्रदेश की मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध किया है. भारती ने कहा, 'वालमार्ट स्टोरों को आग के हवाले करने पर जब मुझे जेल हो सकती है तो मायावती को भी जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने व भ्रष्ट गतिविधियों के लिए जेल भेजा जा सकता है.'

उन्होंने कहा, 'हम दोनों को ही अलग-अलग कारणों से जेल भेजा जा सकता है. एक को गरीबों की मदद करने के लिए और दूसरे को उनके साथ धोखा करने के लिए.' उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का झूठा विरोध कर खुद को गरीबों की मसीहा के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं.

भारती ने कहा कि खुद मायावती पूंजीपतियों से नियंत्रित होती हैं और राज्य में गरीबों को लूटने में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के उनके विरोध की मायावती के विरोध से तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने मायावती को दलितों और पिछड़ी जातियों का दुश्मन बताते हुए कहा, 'खुद के दलितों की संरक्षक होने का दावा करने के बाद भी वह अपने समुदाय के लोगों व पिछड़ी जातियों के लिए काम करने में असफल रही हैं.

Advertisement

मायावती दलित महिलाओं को न्याय दिलाने में भी असफल रही हैं बल्कि उनके शासन के दौरान उन्हें और निशाना बनाया गया.' उन्होंने कहा, 'मायावती सरकार पत्थर के हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न) की तरह बहुत संवेदनहीन है. जिस तरह यह हाथी नहीं चल सकता उसी तरह मायावती में भी गरीबों और सुविधाहीनों के लिए कोई भावनाएं नहीं हैं.'

Advertisement
Advertisement