scorecardresearch
 

देश को आदिम जमाने में ले जाएगी सरकार: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने डीजल की कीमतों में की गयी वृद्घि और रसोई गैस की राशनिंग को जनता के लिए दुखदायी करार दिया है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने डीजल की कीमतों में की गयी वृद्घि और रसोई गैस की राशनिंग को जनता के लिए दुखदायी करार दिया है.

Advertisement

मायावती ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को आदिम जमाने में ले जाना चाहती है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बयान जारी कर डीजल की कीमतों और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर किए गए फैसले की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.

मायावती ने अपने बयान में कहा है कि महंगाई से पूरी जनता परेशान है. केंद्र अपना फैसला वापस ले, नहीं तो बसपा इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का यह फैसला जनहित के खिलाफ है. इसे सही नहीं ठहराया जा सकता है.

मायावती ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र सरकार देश की जनता को आदिम जमाने में ले जाना चाहती है. उसे लोगों पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ की चिंता ही नहीं है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को डीजल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की वृद्घि तथा रियायती दर पर वर्ष भर में केवल 6 सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement