scorecardresearch
 

'अपराध प्रदेश' बन गया है उत्तर प्रदेश: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और यह ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और यह ‘अपराध प्रदेश’ बन गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उप्र सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह विफल हुई है . अब उत्तर प्रदेश 99 प्रतिशत नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत अपराध प्रदेश हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने की गलती का अहसास हो गया है.

उन्होंने कहा कि यदि आप राज्य के किसी भी जिले में जाएं और आम लोगों से पूछें, तो वे कहेंगे कि हमने बड़ी गलती की है. हम गलत पार्टी को सत्ता में ले आए, बसपा सरकार कहीं अच्छी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement