scorecardresearch
 

यूपी सरकार ने आगरा के किसानों का पैकेज बढ़ाया

किसानों के आंदोलन को हल करने के प्रयास में मायावती सरकार ने आगरा के आंदोलनकारियों को यमुना एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि का अधिक मुआवजा देने की पेशकश की है जबकि अलीगढ़ और मथुरा के किसानों ने अपने भूखंडों की मुआवजा दरों में बढ़ोतरी की गुरुवार को मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

किसानों के आंदोलन को हल करने के प्रयास में मायावती सरकार ने आगरा के आंदोलनकारियों को यमुना एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि का अधिक मुआवजा देने की पेशकश की है जबकि अलीगढ़ और मथुरा के किसानों ने अपने भूखंडों की मुआवजा दरों में बढ़ोतरी की गुरुवार को मांग की.

यूपी के कैबिनेट सचिव शशांक शेख सिंह ने आगरा में किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद बुधवार रात बढ़े हुए मुआवजे की घोषणा की. सरकार ने मंगलवार को अलीगढ़ के आंदोलनरत किसानों के लिये भी ऐसी ही घोषणा की थी.

सिंह ने कहा, ‘विशेष राहत के रूप में आगरा के प्रभावित किसानों को 121 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को दिये जाने वाले मुआवजे की दर 580 रूपये प्रति वर्ग मीटर हो जायेगी.’ इससे पहले मुआवजा दर 459 रूपये प्रति वर्ग मीटर थी.

Advertisement

इस बीच अलीगढ़ के किसानों के कट्टरपंथी धड़े ने नयी मांगों के तहत निर्मित हो चुके एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत अपनी भूमि के लिए 940 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर मुआवजा राशि की मांग की है.

Advertisement
Advertisement