बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि कांग्रेस ने मुस्लिमों से धोखा किया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक का फायदा उठाया है.
रविवार को लखनऊ स्थित स्मृति उपवन में मुस्लिम, क्षत्रिय और वैश्य भाईचारा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस का रुख बीजेपी के प्रति नरम है. मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में नहीं करने में यकीन करती है. मायावती ने कहा कि आरक्षण के लिए राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए और आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए.