scorecardresearch
 

मीरा या शिंदे को कांग्रेस बना सकती है पीएम: मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को नोएडा पहुंची. यहां उन्होंने 700 करोड़ की लागत से बने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन का लोकार्पण किया. इस पार्क में बीआर अंबेडकर, कांशीराम और मायावती के कांस्य की प्रतिमाएं हैं.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

Advertisement

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आज कहा कि कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार या केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार को प्रधानमंत्री बना सकती है ताकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दलितों के वोट बांटे जा सकें.
मायावती के ड्रीम पार्क का उद्घाटन
मायावती ने यहां दलित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि कांग्रेस दलितों के वोट बांटने की कोशिश कर रही है लेकिन वह कुछ भी नहीं कर पा रही है. बाबू जगजीवन राम के सही उम्मीदवार होने के बावजूद पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया.

उन्होंने कहा कि बसपा के जनाधार से घबराई कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार या केंद्रीय उर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बना सकती है.

तस्‍वीरों में देखें मायावती का पार्क प्रेम...
मायावती ने केंद्र की कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार पर उत्तर प्रदेश के विकास को नजरअंदाज करने और बुंदेलखंड, पूर्वांचल तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पृथक राज्य बनाने के उनके प्रस्ताव पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र राज्य को केंद्रीय कोष में से उसका हिस्सा नहीं दे रहा है.

Advertisement
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007-08 से 2010-11 के बीच केंद्र सरकार के पास 21,385 करोड़ रुपये की राशि बकाया है, जिसके चलते कई परियोजनाएं अब भी रूकी हुई हैं. मेरे द्वारा विशेष पैकेज मांगे जाने के बावजूद उसे केंद्र ने खारिज कर दिया. 

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

वर्ष 2007 में मायावती की बसपा ने राजनीतिक रूप से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले के दम पर जीत लिया था. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने पहली दलित प्रधानमंत्री बनने की अपनी आकांक्षा को कभी गोपनीय नहीं रखा है.

पार्क के निर्माण कार्य की राजनीतिक दलों और पर्यावरणविदों ने काफी आलोचना की थी और इन्होंने ओखला पक्षी उद्यान के हरित क्षेत्र का नुकसान का आरोप लगाते हुए उच्चतम न्यायालय से सम्पर्क किया था. अदालत ने प्रारंभ में निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था लेकिन बाद में इसे उठा लिया गया.

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन प्रोजेक्ट को उचित ठहराते हुए मायावती ने कहा कि हमने हमेशा से दलित समुदाय के प्रेरणा स्रोत रहे लोगों को समर्पित स्मारक बनाये जाने की जरूरत महसूस की और यह दलितों के फायदे के लिए राष्ट्रीय राजधानी के करीब पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि अंबेडकर और कांशी राम के कार्यो की अनदेखी करने के केंद्रीय सरकार के व्यवहार से दलित समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement