कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में बडे पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश को इस योजना में 10 हजार करोड़ रुपये दिये थे जो मूर्तियां बनाने में खपा दिये गये.
सिंह ने सिद्धार्थगढ़ के नौगढ़ विकास खण्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘केन्द्र सरकार ने एनआरएचएम में उत्तर प्रदेश सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये भेजे थे जिसे मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी और अपने मां बाप तक की मूर्तिया बनवाने में खर्च कर दिये.’
उत्तर प्रदेश में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी सिंह ने कहा कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं और केन्द्र से जो भी धन आ रहा है उसे लूट लिया जा रहा है. जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीपीएल सीमा के नीचे जीवनयापन करने वालो के लिए हदृय रोग तथा कैंसर के मुफ्त उपचार की व्यवस्था की है.
उन्होंने बताया कि वे गोरखपुर एवं उसके आस पास फैले मस्तिष्क ज्वर के बारे में जानकारी लेने आये थे और शीघ्र ही इस बीमारी के समूल उन्मूलन की व्यवस्था की जायेगी. जनसभा को स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने भी संबोधित किया और स्वास्थ्य मंत्री आजाद तथा पार्टी महासचिव सिंह को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया.