उत्तर प्रदेश सरकार में पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मायावती को अपना इस्तीफा भेज दिया है. लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर अवधपाल सिंह को मंत्री पद से हटाने की अनुशंसा की थी.
एटा जिले की अलीगंज सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक अवधपाल सिंह यादव ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया.
यादव मंत्री पद पर बने रहेंगे या नहीं इसका फैसला अब मुख्यमंत्री मायावती को करना है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यादव का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है.
इसके पहले, लोकायुक्त ने मंगलवार को ग्रामसभा की जमीन हथियाने और अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने सहित भ्रष्टाचार के अन्य आरोपों में यादव को दोषी पाए जाने पर उन्हें मंत्री पद से हटाने की अनुशंसा की थी। लोकायुक्त ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश भी की है.