उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को ‘दुनिया की सबसे भ्रष्ट’ शख्स करार देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का यह आलम है कि मुख्यमंत्री के कार्यालय और आवास पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक करोड़पति हो चुके हैं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
यादव ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती दुनिया की सबसे भ्रष्ट शख्स हैं. भ्रष्टाचार उनसे किस हद तक जुड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके कार्यालय और घर पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी करोड़पति बन चुके हैं.’
चलिए करें मायावती के 700 करोड़ रुपये के पार्क की सैर
उन्होंने कहा कि मायावती सरकार ने जनता के धन को लूटने के सिवा कोई काम नहीं किया. इसलिए जनता को राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बसपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिये.
देखें: 14 अक्टूबर को होगा 700 करोड़ के पार्क का उद्घाटन
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सपा की सरकार बनवाने के इरादे से कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरने का आहवान करते हुए पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मुख्यमंत्री पद की मेरे शपथ लेने के छह महीने बाद आपको प्रदेश में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, बसपा के लोगों को यह परिवर्तन दो माह में ही पता लगने लगेगा.’
पढ़ें: मायावती ने कांशीराम की बरसी पर 483 योजनाओं का ऐलान
इससे पहले, पार्टी महासचिव मोहन सिंह ने लोगों से सपा के वोटों को बांटने के को लेकर भाजपा और बसपा द्वारा खड़ी की गई छोटी पार्टियों से सावधान रहने का आग्रह किया.
पढें: गुरबत में है मायावती का भाई
उन्होंने कहा, ‘सपा के वोट बैंक को बांटने के लिये अनेक छोटी पार्टियां चुनाव मैदान में उतर रही हैं. आप सबको उनसे होशियार रहना चाहिये, क्योंकि वे भाजपा और बसपा प्रायोजित दल हैं.’