यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों पर केवल दस नामांकन हुए हैं और इन सभी सीटों पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने ही पर्चा भरा है. इस प्रकार इन सभी का निर्विरोध राज्यसभा पहुंचना तय हो गया है. इन उन्मीदवारों में BSP सुप्रीमो मायावती भी हैं और इसके साथ ही ये तय हो गया है कि वो अब राज्यसभा की शोभा बढ़ायेंगी.
सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी और दिलचस्प बात है कि 10 सीटों के लिए सिर्फ 10 नामांकन ही दाखिल हुए.
10 सीटों के लिए जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किए उनमें बीएसपी से मायावती, मुनकाद अली, समाजवादी पार्टी से जया बच्चन, किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, बृजभूषण तिवारी, मुनव्वर सलीम, बीजेपी कोटे से विनय कटियार और कांग्रेस-आरएलडी से राशिद मसूद हैं.