scorecardresearch
 

BSP सुप्रीमो मायावती का राज्यसभा पहुंचना तय

यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों पर केवल दस नामांकन हुए हैं और इन सभी सीटों पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने ही पर्चा भरा है. इस प्रकार इन सभी का निर्विरोध राज्यसभा पहुंचना तय हो गया है. इन उन्मीदवारों में BSP सुप्रीमो मायावती भी हैं और इसके साथ ही ये तय हो गया है कि वो अब राज्यसभा की शोभा बढ़ायेंगी.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों पर केवल दस नामांकन हुए हैं और इन सभी सीटों पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने ही पर्चा भरा है. इस प्रकार इन सभी का निर्विरोध राज्यसभा पहुंचना तय हो गया है. इन उन्मीदवारों में BSP सुप्रीमो मायावती भी हैं और इसके साथ ही ये तय हो गया है कि वो अब राज्यसभा की शोभा बढ़ायेंगी.

Advertisement

सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी और दिलचस्प बात है कि 10 सीटों के लिए सिर्फ 10 नामांकन ही दाखिल हुए.

10 सीटों के लिए जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किए उनमें बीएसपी से मायावती, मुनकाद अली, समाजवादी पार्टी से जया बच्चन, किरनमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, बृजभूषण तिवारी, मुनव्वर सलीम, बीजेपी कोटे से विनय कटियार और कांग्रेस-आरएलडी से राशिद मसूद हैं.

Advertisement
Advertisement