scorecardresearch
 

फिलहाल केंद्र को जारी रहेगा समर्थन: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि फिलहाल केंद्र सरकार को उनकी पार्टी का समर्थन जारी रहेगा. हालांकि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि यूपीए की नीतियों से आम जनता बेहद परेशान है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि फिलहाल केंद्र सरकार को उनकी पार्टी का समर्थन जारी रहेगा. हालांकि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि यूपीए की नीतियों से आम जनता बेहद परेशान है.

Advertisement

मायावती खुद लेंगी फैसला
मायावती ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी ने केंद्र सरकार को समर्थन के मसले पर फैसला लेने के लिए उन्‍हें ही अधिकृत किया है. उन्‍होंने कहा कि इस बारे में वे जो भी फैसला करेंगी, जल्‍द ही लोगों के सामने आ जाएगी.

केंद्र पर जमकर बरसीं मायावती
मायावती ने एक ओर केंद्र को फिलहाल समर्थन जारी रखने की बात की, दूसरी ओर सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर बोला. मायावती ने कहा कि यूपीए सरकार में भ्रष्‍टाचार ज्‍यादा बढ़ गया है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है.

बेहतर प्रदर्शन करेगी बीएसपी
मायावती ने दावा किया कि आगामी आम चुनाव में बीएसपी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्‍होंने एक बार‍ फिर इस ओर संकेत किया कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं.

Advertisement

बाहर से समर्थन दे रही है बीएसपी
लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ताजा निर्णय किए गए. लोकसभा में बीएसपी के 21 सांसद हैं. मायावती की पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.

आंकड़ों के गणित में सरकार पास
लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है. ममता बनर्जी के साथ छोड़ देने के बाद अब यूपीए के सदस्यों की संख्या 248 हो गई है. बाहर से समर्थन करने वालों में फिलहाल समाजवादी पार्टी के 22, बहुजन समाज पार्टी के 21, आरजेडी के 4 और दूसरे छोटे दलों के 9 सदस्य शामिल हैं.

फिलहाल केंद्र सरकार को खतरा नहीं
खास बात यह है कि यूपीए के साथ अभी 304 सदस्य हैं. भविष्‍य में अगर बीएसपी के 21 सांसद अलग भी हो गए, तो भी मनमोहन सरकार पर कोई संकट नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement