scorecardresearch
 

मायावती का चुनावी वादा, मिलेगी 24 घंटे बिजली

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार फिर बनी तो प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार फिर बनी तो प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement

बुलंदशहर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि वर्ष 2007 में जब बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब हमें गरीबी और पिछड़ापन विरासत में मिला, लेकिन हमने पांच सालों में इसे बदलने का प्रयास किया है.प्रदेश में कायम गुंडाराज को समाप्त कर कानून का राज स्थापित किया.

उन्होंने कहा कि बसपा ने राज्य के बंटवारे का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा है, जिस पर केंद्र चुप्पी साधे हुए है. केंद्र सरकार हर मामले में लगातार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने भ्रष्टाचारियों और दागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने का साहस दिखाया.

उन्होंने कहा, पिछली बार गलत लोग पार्टी में आ गए थे. पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वे जीतकर भी आए, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी को बदनाम करने का काम किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी ने दागियों और भ्रष्ट छवि वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने में साहस दिखाया. अब वे अपने सही जगह पर पहुंच गए हैं.

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांच साल से विकास करने का सपना दिखा रही है, लेकिन जब उसने 40 सालों में विकास नहीं किया तो पांच सालों में क्या करेगी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही राज्य से लोगों का पलायन हुआ और महंगाई बढ़ी.

Advertisement
Advertisement