scorecardresearch
 

गरीबी का मजाक उड़ाते हैं राहुल गांधी: मायावती

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले सत्ताधारी बसपा और अपनी जड़ें मजबूत करने का प्रयास कर रही कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले सत्ताधारी बसपा और अपनी जड़ें मजबूत करने का प्रयास कर रही कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है.

Advertisement

प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर कटाक्ष किया कि वे विदेशियों की तरह सोचते हैं और यूपी आकर गरीबी का मजाक उड़ाते हैं.

मायावती ने खुदरा व्यापार के क्षेत्र में विदेशी निवेश के निर्णय को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के विदेशी मित्रों की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिये लिया गया निर्णय करार दिया है.

मायावती ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश में इस निर्णय को लागू नहीं होने देगी तथा उनकी पार्टी इसका संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी.

मायावती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यह निर्णय विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिये लिया गया है. इसके पीछे ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश की अर्थव्यवस्था को वाल मार्ट जैसी कंपनियों के हाथों सौंप कर देश को गुलाम बनाने की साजिश है.’

Advertisement

केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही बसपा की मुखिया मायावती ने केन्द्र सरकार से खुदरा व्यापार के क्षेत्र में विदेशी निवेश के निर्णय को वापस लेने की मांग की है और चेतावनी के स्वर में कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता तो पार्टी कठोर निर्णय ले सकती है.

उन्होंने कहा, ‘प्रदेश सरकार इस संबंध में केन्द्र सरकार को पत्र लिख रही है.‘ मायावती ने खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के दबाव में लिया गया निर्णय बताते हुए कहा, ‘यह निर्णय उनके मित्रों की कंपनियों को अरबपति-खरबपति बनाने के लिये लिया गया है.‘

मायावती ने प्रदेश के दौरे पर निकले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उनकी पार्टी और सरकार पर किये जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के युवराज का पालन-पोषण और पढ़ाई-लिखायी विदेश में हुई है, इसलिए उनकी सोच और समझ भी विदेशी है.’

उन्होंने कहा, ‘इसीलिए जब वह (राहुल) कभी-कभार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आते हैं, तो सैर-सपाटे के लिये अपने विदेशी मित्रों को भी साथ लाते हैं और मनोरंजन कराने के लिये उन्हें गांवों में झोपड़ियों में ले जाकर उनकी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं.’

केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के खुदरा व्यापार के क्षेत्र में लिए गए फैसले को सरकार के घटक दल के दबाव के बावजूद लिया निर्णय बताते हुए मायावती ने कहा कि संप्रग सरकार यह भलीभांति जानती है कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में विदेशी पूंजी के सीधे निवेश से देश की अर्थव्यवस्था बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हाथ में चली जायेगी,और देश के सामने आर्थिक गुलामी का खतरा पैदा हो जायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेसनीत संप्रग सरकार जानती है कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में विदेशी पूंजी के सीधे निवेश के बाद छोटे दुकानदार और उद्यमी अपना कारोबार बंद कर देने को मजबूर हो जायेंगे, करोड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे और देश के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा.

मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘तमाम खतरों के बावजूद केन्द्र सरकार ने यह निर्णय इसलिए किया कि वह कांग्रेस के युवराज को नाराज नहीं कर सकती.’

Advertisement
Advertisement