scorecardresearch
 

मायावती पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप

सूचना के अधिकार  के तहत बुधवार को मिली जानकारी में मायावती द्वारा 86 करोड़ रुपये की सरकारी रकम के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिखायी दे रही हैं. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत बुधवार को मिली जानकारी में मायावती द्वारा 86 करोड़ रुपये की सरकारी रकम के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया है.

Advertisement

सूबे के लोक निर्माण मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव ने एक साल पहले सूचना के अधिकार के तहत राज्य सम्पत्ति विभाग से तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के सम्बंध में जानकारी मांगी थी.

यादव को एक साल पहले मांगी गई इस सूचना के विषय में अब जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक मायावती ने अपने निजी बंगले की मरम्मत के लिए सरकारी खजाने से 86 करोड़ रुपये निकाले थे.

गौरतलब है कि यादव पहले से मायावती के कार्यकाल में सरकारी धन के लूटखसोट का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि बसपा प्रमुख के खिलाफ कोई सबूत मिलेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने से सरकार नहीं हिचकेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement