बसपा सुप्रीमो मायावती राहुल गांधी के गढ़ में दहाड़ने जा रही हैं. मायावती का गुरुवार को अमेठी में चुनाव-प्रचार का कार्यक्रम है, जिसपर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.
यह देखने वाली बात होगी कि गांधी परिवार के गढ़ में घुसकर मायावती कौन-सा नया शिगूफा छोड़ती हैं. गौरतलब है कि अमेठी से राहुल गांधी सांसद हैं. 2 दिनों पहले तक अमेठी में प्रियंका गांधी कुल 5 दिनों के चुनावी दौरे पर थीं.
उधर, अमेठी के बाद प्रियंका रायबरेली का रुख कर रही हैं. वे अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिनों का दौरा करेंगी. प्रियंका कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगी.