उत्तर प्रदेश की की मुख्यमंत्री मायावती नोएडा में 700 करोड की लागत से 33 एकड में बने अपने आलीशान ड्रीम पार्क का उदघाटन कर दिया है.
मायावती के ड्रीम पार्क का उद्घाटन
इस पार्क में बीआर अंबेडकर, कांशी राम और मायावती के कांस्य की प्रतिमाएं हैं. वहीं इस पार्क में कई अन्य गुरूओं और संतों की भी प्रतिमाएं हैं, जिन्होंने सामाजिक बदलाव के लिए काम किया है. यह पार्क मुख्यमंत्री का सबसे ब़डा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे लेकर कई विवाद हुए. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन मायावती को बाद में राहत मिल ही गई.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |