scorecardresearch
 

नोएडा: मुख्‍यमंत्री मायावती ने 'दलित प्रेरणा स्‍थल' पार्क का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की की मुख्यमंत्री मायावती नोएडा में 700 करोड की लागत से 33 एकड में बने अपने आलीशान ड्रीम पार्क का उदघाटन कर दिया है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

Advertisement

उत्तर प्रदेश की की मुख्यमंत्री मायावती नोएडा में 700 करोड की लागत से 33 एकड में बने अपने आलीशान ड्रीम पार्क का उदघाटन कर दिया है.

मायावती के ड्रीम पार्क का उद्घाटन
इस पार्क में बीआर अंबेडकर, कांशी राम और मायावती के कांस्य की प्रतिमाएं हैं. वहीं इस पार्क में कई अन्य गुरूओं और संतों की भी प्रतिमाएं हैं, जिन्होंने सामाजिक बदलाव के लिए काम किया है. यह पार्क मुख्यमंत्री का सबसे ब़डा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे लेकर कई विवाद हुए. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा, लेकिन मायावती को बाद में राहत मिल ही गई.

तस्‍वीरों में देखें मायावती का पार्क प्रेम...
इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जो़ड कर देखा जा रहा है. मायावती के नोएडा दौरे को देखते हुए एक्सप्रेस वे को क़रीब 4 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा नोएडा में कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. 

 

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

दिल्ली से नोएडा डीएनडी से आने वाले वाहनों को रजनीगंधा अंडरपास से ही शहर में घुसने की इजाजत होगी. वहीं दिल्ली से कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा आने वाले को सेक्टर 37 से दायें मु़डकर आना होगा.

Advertisement
Advertisement