उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती मायावती सरकार के शासनकाल में हुए सभी घोटालों की जांच के लिए जल्द आयोग बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हज यात्रियों के लिए लॉटरी व्यवस्था की शुरुआत करने के बाद अखिलेश ने कहा कि पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में खूब घोटाले हुए.
बसपा सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप हैं. घोटालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने घोषणा पत्र में सूबे की जनता से बसपा सरकार के घोटालों की जांच के लिए आयोग बनाने का वादा किया था और हम उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे.
यादव ने कहा कि बसपा सरकार शासनकाल में बने पार्कों और स्मारकों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां और अनिमितताएं हुईं. इसमें तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है.
इस मौके पर यादव ने कहा कि सपा सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के लिए हज यात्रियों का कोटा बढ़ाने की मांग करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार हज यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. हज यात्रियों को सुविधाएं देने की सरकार की जो जिम्मेदारी है वह पूरी की जाएगी.