scorecardresearch
 

मिड-डे मील पर पूर्वी दिल्‍ली मेयर की चिट्ठी से बवाल

ईस्ट दिल्ली से बीजेपी की मेयर का एक कदम अब बीजेपी पर भी भारी पड़ रहा है. कृष्णा नगर में मिड डे मील के पेमेंट में धांधली पर मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी को चिट्ठी लिखी थी. उनके इस कदम से विपक्ष को बीजेपी पर वार करने का एक और मौका मिल गया.

Advertisement
X

ईस्ट दिल्ली से बीजेपी की मेयर का एक कदम अब बीजेपी पर भी भारी पड़ रहा है. कृष्णा नगर में मिड डे मील के पेमेंट में धांधली पर मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी को चिट्ठी लिखी थी. उनके इस कदम से विपक्ष को बीजेपी पर वार करने का एक और मौका मिल गया.

Advertisement

ईस्ट एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में मिड डे मील पर मेयर की चिट्ठी का मुद्दा ही छाया रहा है. विपक्ष ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरने की ज़बरदस्त कोशिश की. दरअसल बुधवार को कृष्णा नगर में मेयर ने मिड डे मील की जांच के लिए एक स्कूल का दौरा किया था. खाने की क्वालिटी तो खऱाब थी ही साथ ही जिस स्कूल में 250 बच्चों के खाने का पेमेंट हो रहा है वहां सिर्फ 60-70 बच्चे ही मौजूद थे.

मेयर के इस कदम से विपक्ष को बीजेपी पर आरोप लगाने का एक और मौका मिल गया. हालांकि जब मेयर से इस बारे में पूछा गया तो वो पलट गईं और कहने लगी कि बुधवार को स्कूल में बच्चे ही कम आये थे. मेयर की चिट्ठी थी तो स्टैंडिंग कमेटी के लिए लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन को चिट्ठी के बारे में कुछ पता ही नहीं था.

Advertisement

स्टैंडिंग कमेटी (ईडीएमसी) महक सिंह के अनुसार मैंने चिट्ठी नहीं पढ़ी है, मुझे नहीं मिली है, अभी जा कर देखता हूं, पेमेंट सिर्फ उतने की होती है जितने बच्चे आते है. एटेंडेंस के हिसाब से सब होता है. मीटिंग में मिड डे मील का ये मुद्दा बेहद अहम है. शायद इसी लिए अब ईस्ट एमसीडी लगातार इसकी जांच की बात कर रही है.
 
कभी धरना तो कभी मिड मील को लेकर बयानबाज़ी, पूर्वी दिल्ली को बेहतर बनाने का पूर्वी दिल्ली की मेयर का भले ही सकारात्मक रूख हो मगर उनका ये रूख बीजेपी पर भारी पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement