वर्ष 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट कांड में देवेंद्र गुप्ता की हिरासत पाने के बाद सीबीआई ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष याचिका दायर करते हुए दूसरे आरोपी लोकेश शर्मा से पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिए जाने की मांग की.
गुप्ता और शर्मा को सीबीआई 17 जून को अजमेर से हैदराबाद लेकर आई थी. 18 मई, 2007 को हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी. सीबीआई ने इस संबंध में अब तक पांच लोगों का आरोपियों के तौर पर नाम लिया है, गुप्ता और शर्मा समेत सभी लोगों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध हैं.
गुप्ता 30 जून तक सीबीआई की हिरासत में है. शर्मा की 26 जून को हुई शिनाख्त परेड में दो प्रत्यक्षदर्शियों ने पहचान की थी. अदालत इस मामले की कल सुनवाई करेगी.