2जी स्पेक्ट्रम मामले संप्रग सरकार में मंत्रियों के बीच मतभेद की बात को खारिज करते हुए केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यह मीडिया के दिमाग की उपज और शोशेबाजी है और भाजपा की तो पिछले साढ़े सात सालों में संप्रग सरकार से रोजाना इस्तीफा मांगना अब आदत सी बन गयी है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
यहां एक कार्यक्रम से इतर शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में संप्रग सरकार के दो मंत्रियों के बीच तनाव की बात केवल मीडिया की उपज और शोशेबाजी है. यदि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के बीच मुलाकात हो जाती है तो भी मीडिया उसमें खबर निकालने लगता है, जबकि ऐसी मुलाकातें स्वभाविक है. मीडिया में आ रही दो केन्द्रीय मंत्रियों के बीच मतभेद की बात पूरी तरह से निराधार है.
2जी मामले में घिरती जा रही है यूपीए सरकार
भाजपा के केन्द्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री से इस्तीफा मांगने के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात साल से संप्रग सरकार सत्ता में है और पहले दिन से ही भाजपा नेता सरकार से किसी न किसी बात पर इस्तीफा मांग रहे है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता है, जब विपक्षी पार्टी का कोई न कोई नेता किसी मुद्दे पर सरकार या उसके किसी मंत्री से इस्तीफा न मांगता हो. भाजपा नेताओं की अब सरकार या मंत्री से रोजाना इस्तीफा मांगना आदत हो गयी है.