दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है. पोस्ट ग्रेजुएट फर्स्ट ईयर की छात्रा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है.
छात्रा का कहना है कि उसके साथ सीनियर्स पहले दिन से ही बदतमीजी से पेश आते थे. उसने इसकी शिकायत एचओडी से लेकर कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल तक में की. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी से कर दी. इसके बाद पुलिस के कहने पर नेशनल एंटी रैंगिंग कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.