रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें फिर से अमेरिकी की सत्ता संभालनी चाहिए क्योंकि उनके प्रशासन के दौरान वाशिंगटन एवं मास्को के रिश्ते में काफी सुधार हुआ है.
समाचार पत्र ‘फाइनैंसियल टाइम्स’ को दिए साक्षात्कार में मेदवेदेव ने कहा, ‘मैं इस बारे में खुलकर कह सकता हूं कि मेरी पसंद ओबामा हैं. उन्हें दोबारा निर्वाचित होना चाहिए. वह किसी के भी मुकाबले में ज्यादा उपयुक्त उम्मीदवार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के साथ हमारे रिश्तों में सुधार आया है. इसका श्रेय मैं अमेरिका के मौजूदा प्रशासन और राष्ट्रपति ओबामा को देता हूं. उनके साथ मेरे दोस्ताना रिश्ते हैं.’
रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम समझते हैं कि वहां कई रूढ़िवादी धड़ों के प्रतिनिधि भी हैं, जो रूस के साथ संबंधों की कीमत पर अपने राजनीतिक उद्देश्य पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी आलोचना करने का क्या मतलब है. यह केवल राजनीतिक उद्देश्य पाने का एक तरीका है.’
मेदवेदेव ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से अमेरिका के साथ संबंध सुधारने को अपनी विदेश नीति का अहम हिस्सा बनाया है. दूसरी ओर ओबामा भी इसी तरह की नीति पर अमल कर रहे हैं.