scorecardresearch
 

गांवों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जायेगा

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों को बैंकिंग सेवाओं से जोडा जायेगा.

Advertisement
X

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि दो हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जायेगा.

Advertisement

मीणा टोंक में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में 6 लाख से अधिक गांवों में से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवा जुड़ने पर ग्रामीणों का जीवन स्तर उपर उठेगा और उनकी माली हालत में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि भारत में 2012 तक 73 हजार गांवों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पिछले साल किसानों को 3.75 हजार करोड़ रुपये का रिण दिया, जो इस बार गत वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक मिलेगा. गत वर्ष की तुलना में किसान क्रेडिट कार्ड व ऋण 20 प्रतिशत अधिक वितरित किये जाएंगे.

किसानों को पहले आओ पहले पाओं के आधार पर कार्ड व ऋण दिये जायेंगे. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी.

Advertisement
Advertisement