scorecardresearch
 

मेरठ में 200 करोड़ रुपये ठगकर कंपनी चंपत

आपकी खून-पसीने की कमाई लेकर रफ्फूचक्कर होने के लिए बाजार में ढेरों कंपनियां सक्रिय हैं. ताजा मामला मेरठ का है, जहां निवेशकों का करीब 200 करोड़ लेकर एक कंपनी भाग गई है.

Advertisement
X
200 करोड़ ठगकर कंपनी चंपत
200 करोड़ ठगकर कंपनी चंपत

अगर आप भी कम पैसे में मुनाफे का चोखा धंधा चाहते हैं, तो सावधान रहें. भारी मुनाफे का झांसा देकर आपकी खून-पसीने की कमाई लेकर रफ्फूचक्कर होने के लिए बाजार में ढेरों कंपनियां सक्रिय हैं. ताजा मामला मेरठ का है, जहां निवेशकों का करीब 200 करोड़ लेकर एक कंपनी भाग गई है.

Advertisement

मेरठ में लुटे-पिटे निवेशकों का इल्जाम है कि झटपट कमाई के चक्कर में इन्होंने खून-पसीने की कमाई जिस ग्लोबल ऑटो कैब कंपनी में लगाई थी, वो उन्हें झांसा देकर रफ्फूचक्कर हो गई है.

निवेशकों की मानें, तो ग्लोबल ऑटो कैब ने यह झांसा देकर पैसा लिया था कि उनके पैसे से गाड़ियां खरीदकर किराए पर लगाई जाएंगी और उसकी कमाई निवेशकों में बांटी जाएगी. कंपनी की तरफ इन्हें पोस्ट डेटेड चेक भी दिए गए थे, लेकिन कुछ महीने बाद ही चेक बाउंस होने लगे.

पिछले दो साल से लोग कम्पनी में रुपये लगा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को जब कुछ निवेशकों के चेक बाउंस हुए तो हड़कंप मच गया. जब तक लोग कंपनी के दफ्तर पहुंचते, वहां ताला लग चुका था.

निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए ग्लोबल ऑटो कैब ने एक न्यूज चैनल लाने का विज्ञापन भी जारी किया था, लेकिन न्यूज चैनल के नाम पर कैब के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement