वैज्ञानिकों की ग्लोबल वार्मिंग को लेकर दी जा रही चेतावनियां सही साबित होने जा रही हैं. यही कारण है कि मेलबर्न में मंगलवार की रात 1902 के बाद से सबसे ज्यादा गर्म रात रही, जबकि स्पेन में पिछले 50 साल में पहली बार बर्फ गिरी.
मेलबर्न में आज की रात 34 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. शहर में अमूमन 30 डिग्री के आस-पास तापमान रहता है. हाल ही में कोपनहेगन में हुए सम्मेलन में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि जलवायु परिवर्तन पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो विश्व को भयावह परिणाम भुगतने पडेंगे.
दूसरी ओर दक्षिण स्पेन के सेविल में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. यहां आम तौर पर इस मौसम में 15 डिग्री तापमान रहता है, लेकिन इस बार यहां के कई भागों में बर्फ गिर रही है. ठंड के कारण यहां कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.