धूम्रपान और शराब की लत से मौत का खतरा महिलाओं की तुलना में मर्दों में दोगुना ज्यादा होता है.
यूरोपीय संघ के एक अध्ययन में बताया गया कि संघ के देशों में हर साल कामकाजी उम्र के करीब 6,30,000 पुरुष मरते हैं जबकि इसी आयुवर्ग में तीन लाख महिलाएं मौत के मुंह में समाती हैं.
अध्ययन के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने अकाल मृत्यु पर शराब, मादक द्रव्य और यौन व्यवहार के असर को मापा. यूरोपीय संसद में पिछले हफ्ते इसके सार को पेश किया गया.
डेली मेल की खबर में बताया गया कि उन्होंने पाया कि पूरे यूरोप में किसी खास समय 63 फीसदी मर्द धूम्रपान करते थे जबकि 45 फीसदी महिलाएं ही धूम्रपान करती थीं.
महिलाओं की तुलना में मर्दो में शराब और मादक द्रव्यों की लत भी ज्यादा होती है. ऐसा अनुमान लगाया गया कि यूरोपीय संघ में हर सात में से एक मौत नशे की लत का परिणाम होती है.