scorecardresearch
 

शराब की लत से पुरुषों में मरने का खतरा ज्यादा

धूम्रपान और शराब की लत से मौत का खतरा महिलाओं की तुलना में मर्दों में दोगुना ज्यादा होता है.

Advertisement
X
शराब से मौत का खतरा पुरुषों को ज्यादा
शराब से मौत का खतरा पुरुषों को ज्यादा

धूम्रपान और शराब की लत से मौत का खतरा महिलाओं की तुलना में मर्दों में दोगुना ज्यादा होता है.

Advertisement

यूरोपीय संघ के एक अध्ययन में बताया गया कि संघ के देशों में हर साल कामकाजी उम्र के करीब 6,30,000 पुरुष मरते हैं जबकि इसी आयुवर्ग में तीन लाख महिलाएं मौत के मुंह में समाती हैं.

अध्ययन के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने अकाल मृत्यु पर शराब, मादक द्रव्य और यौन व्यवहार के असर को मापा. यूरोपीय संसद में पिछले हफ्ते इसके सार को पेश किया गया.

डेली मेल की खबर में बताया गया कि उन्होंने पाया कि पूरे यूरोप में किसी खास समय 63 फीसदी मर्द धूम्रपान करते थे जबकि 45 फीसदी महिलाएं ही धूम्रपान करती थीं.

महिलाओं की तुलना में मर्दो में शराब और मादक द्रव्यों की लत भी ज्यादा होती है. ऐसा अनुमान लगाया गया कि यूरोपीय संघ में हर सात में से एक मौत नशे की लत का परिणाम होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement