scorecardresearch
 

मर्सिडीज ने पेश की ई-क्लास की ‘कैबरियोलेट’ कार

भारतीय कार बाजार में अपनी स्थिति अधिक मजबूत बनाने के लिए जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने सोमवार को अपनी ई-क्लास कार का नया माडल ‘काब्रिओलेट’ पेश किया. इस कार की दिल्ली में कीमत 64. 5 लाख रुपये है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय कार बाजार में अपनी स्थिति अधिक मजबूत बनाने के लिए जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने सोमवार को अपनी ई-क्लास कार का नया माडल ‘काब्रिओलेट’ पेश किया. इस कार की दिल्ली में कीमत 64. 5 लाख रुपये है.

चार सीट वाली नई कार ई-क्लास काब्रिओलेट कंपनी द्वारा देश में पेश की गई ई.क्लास श्रेणी की सातवीं कार है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक विलफ्राइड अलबर ने कहा कि ई-क्लास श्रेणी की नई कार से देश में कंपनी की स्थिति सुदृढ हुई है. अभी तक कंपनी देश में ई-क्लास की सैलून और कूपे कार बेच रही थी.

अलबर ने कहा कि जनवरी से जुलाई के बीच कंपनी की बिक्री में 80 फीसद की बढ़ोतरी आई है. हमने दो अंकों की वृद्धि दर हासिल कर ली है और 2010 में इसे बरकरार रखने की उम्मीद करते हैं. अगले पांच साल की वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि हम वृद्धि जारी रखना चाहते हैं लेकिन यह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि अगले पांच माह में उसकी स्थिति कैसी रहेगी.

Advertisement

कंपनी द्वारा देश में बेची जा रहीं ई-क्लास श्रेणी कार की कीमतें 42 से 50 लाख के बीच है.

Advertisement
Advertisement