scorecardresearch
 

ठंडी सुबह ने दिल्लीवासियों का किया स्वागत

दिल्लीवासियों को मंगलवार को इस मौसम की अब तक सबसे ठंडी सुबह का एहसास हुआ क्योंकि पारा सात डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान सोमवार के 7.1 डिग्री के मुकाबले 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि वर्ष के इस समय में सामान्य से एक डिग्री कम है.

Advertisement
X

दिल्लीवासियों को मंगलवार को इस मौसम की अब तक सबसे ठंडी सुबह का एहसास हुआ क्योंकि पारा सात डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान सोमवार के 7.1 डिग्री के मुकाबले 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि वर्ष के इस समय में सामान्य से एक डिग्री कम है.

Advertisement

सोमवार को अतिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस था जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. गत दशक के दौरान दिसम्बर के महीने में सबसे कम तापमान 12 दिसम्बर 2005 को उस समय दर्ज किया गया था जब पारा लुढ़ककर 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था जबकि अधिकतम 28.4 डिग्री सेल्सियस तापतान 15 दिसम्बर 2003 को दर्ज किया गया था.

दिसम्बर के महीने में न्यूनतम तापमान का रिकार्ड 1.1 डिग्री सेल्सियस का है जो कि 26 दिसम्बर 1945 को दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम 29.3 डिग्री सेल्सियस तीन दिसम्बर 1987 को दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement