राष्ट्रीय राजधानी में दिल्लीवासियों ने आज सुबह सुहाने मौसम और खिली धूप का एहसास किया वहीं पारा इस मौसम में अपने सामान्य स्तर पर रिकार्ड किया गया.
इसी बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जतायी है. मौसम कार्यालय के मुताबिक न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो इस मौसम में सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान बढ़कर 25.5 डिग्री सेल्सियस हो गया.
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान का बढ़ना जारी रहेगा. हालांकि, उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से राजधानी दिल्ली में दिन में ठंडी हवाएं चलेगी लेकिन सुबह या शाम ऐसा नहीं होगा.
मौसम कार्यालय ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जतायी है.