scorecardresearch
 

विलय समझौते में आने वाली जमीन पर बने मकानों के लिये अलग से नीति:शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विलय समझौते में जिन लोगों ने जमीन खरीदकर मकान बनाये हैं उनके मकानों के नियमितीकरण के लिये राज्य शासन द्वारा अलग से नीति बनायी जायेगी.

Advertisement
X

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विलय समझौते में जिन लोगों ने जमीन खरीदकर मकान बनाये हैं उनके मकानों के नियमितीकरण के लिये राज्य शासन द्वारा अलग से नीति बनायी जायेगी.

Advertisement

चौहान ने बैरागढ़ में नवयुवक सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मर्जर एग्रीमेंट वाली समस्या में जनता का कोई दोष नहीं है और लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से जमीन खरीदकर मकान बनाये हैं. उन्होंने कहा कि कानून में परिवर्तन कर ये व्यवस्था की जायेगी कि जमीन बेचने वाला और क्रेता इससे जुड़ी हर जानकारी जनता के सामने लाये ताकि किसी तरह का धोखा नहीं हो.

उन्होंने प्रभावित लोगों से कहा कि इस समझौते में आने वाली जमीन पर नियमितीकरण के बाद आपके मकान आपके रहेंगे, आप चैन की नींद सोयें। उन्होंने कहा कि नीति बनाने का काम संभागायुक्त भोपाल, कलेक्टर भोपाल और मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल की समिति द्वारा किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी विस्थापितों के पट्टों को नियमित करने की नीति भी बनायी जायेगी। उन्होंने बैरागढ़ के सिविल अस्पताल का नाम समाजसेवी साधु वासवानी के नाम करने की पूर्व मुख्यमंत्री की व्यवस्था पर अमल की बात कही.

Advertisement
Advertisement