scorecardresearch
 

हवाईअड्डे तक मेट्रो लाइन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी

जल्द ही दिल्ली के आईजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक यात्री मेट्रो ट्रेन से पहुंच सकेंगे और मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने आज इस लाइन को हरी झंडी दे दी.

Advertisement
X

Advertisement

जल्द ही दिल्ली के आईजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक यात्री मेट्रो ट्रेन से पहुंच सकेंगे और मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने आज इस लाइन को हरी झंडी दे दी.

मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त आरके कर्दम ने दो दिन पहले 23 किलोमीटर लंबी इस लाइन का निरीक्षण किया था. उन्होंने तीन महीने में दूसरी बार सुरक्षा मुआयना किया.

इस लाइन पर यात्रियों को 20 मिनट के भीतर हवाईअड्डे पर पहुंचाने का दावा मेट्रो ने किया है. लाइन पर कामकाज में शामिल रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर किसी भी वक्त जनता के लिए इस मेट्रो मार्ग पर परिचालन शुरू कर सकता है.

कर्दम ने बताया, ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को मंजूरी दे दी गयी है. 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने के लिए मंजूरी दे दी गयी है. मैंने कुछ शर्तों रखी हैं लेकिन लाइन को हरी झंडी दे दी गयी है.’

Advertisement
Advertisement