दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों का परिचालन अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है. लगभग प्रत्येक हफ्ते मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में कुछ न कुछ तकनीकी विफलता आ ही जाती हैं. आज द्वारका-नोएडा रूट पर मेट्रो के परिचालन में बाधा आई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस रूट पर ट्रेने 20 मिनट की देरी से चल रही हैं.
इसकी वजह से आनंद विहार मेट्रो रूट भी प्रभावित हो गया है. इसकी वजह से आनंद विहार और लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई है.