scorecardresearch
 

दिल्‍ली: मेट्रो में आई गड़बड़ी, परेशान हुए यात्री

दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाती है मेट्रो. लाखों यात्री हर रोज इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये मेट्रो रूलाने लगी है. सोमवार को दो-दो रूटों पर मेट्रो ने मुसाफिरों का दम निकाल दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाती है मेट्रो. लाखों यात्री हर रोज इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये मेट्रो रूलाने लगी है. सोमवार को दो-दो रूटों पर मेट्रो ने मुसाफिरों का दम निकाल दिया.

पहला मामला द्वारका-नोएडा-आनंद विहार रूट का है. सुबह साढ़े 8 बजे कीर्तिनगर स्टेशन पर एक ट्रेन खराब हो गई और बीच ट्रैक ही वो रूकी रही. इस वजह से 45 मिनट तक पूरी लाइन जाम रही.

एक के पीछे एक मेट्रो ट्रेन आकर रूकी रहीं और इस रूट के दर्जनों स्टेशनों पर यात्रियों का रेला जमता चला गया. आलम ये हो गया कि स्टेशनों पर इतनी भीड़ जम गई कि मेट्रो स्टेशन में लोगों की एंट्री भी रोकनी पड़ी और टोकन भी बेचना बंद कर दिया गया. बिल्कुल पीक आवर में हुई इस दिक्कत के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. करीब दोपहर एक-डेढ़ बजे तक ऐसा ही आलम रहा.

Advertisement

जहांगीरपुरी-हुड्डा सिटी सेंटर लाइन में भी दिक्कतें सामने आईं. इस लाइन के आईएनए-एम्स के बीच सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से ट्रेनें रूक-रूक कर चलती रहीं.

Advertisement
Advertisement