गाजियाबाद में वैशाली के लोग जुलाई से मेट्रो में सफर का आनंद उठा सकेंगे. जीडीए अधिकारियों के साथ लखनऊ में हुई बैठक में आनंद विहार से वैशाली तक आने वाली मेट्रो उद्घाटन की तिथि तय कर दी गई है.
जीडीए अधिकारी नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आनंद विहार से वैशाली तक आने वाली मैट्रो का उद्घाटन प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा 9 जुलाई को किया जायेगा. इससे जुडी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि फेस 1 वैशाली मेट्रो ट्रायल का कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा.
चौधरी ने बताया कि मैट्रो उद्घाटन की निश्चित तिथि नौ जुलाई घोषित की गई है.
उन्होंने बताया कि मैट्रो प्रोजेक्ट में मल्टी लेवल पार्किंग व फीडर बस सुविधा अभी नही होगी, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.